Bihar Crime News: बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मिली एक लटकी हुई युवक की लाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Nalanda crime News: नांलदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गुरुवार की सुबह एक युवक का शव लटका देख लोगों के बीच हड़कंप मंच गया। युवक का शव बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसार के पोस्टमार्टम रूम के पास बरामद किया गया है। युवक के परिजनों का कहना है कि बुधवार से ही युवक लापता था।पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Nalanda crime News: नांलदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गुरुवार की सुबह एक युवक का शव लटका देख लोगों के बीच हड़कंप मंच गया। युवक का शव बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसार के पोस्टमार्टम रूम के पास बरामद किया गया है। युवक के परिजनों का कहना है कि बुधवार से ही युवक लापता था।पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक था लापता
यह घटना नालंदा के एक अस्पताल से सामने आई है। गुरुवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया।युवक के परिजनों का कहना है कि बुधवार के दिन से ही युवक लापता था। जिससे घर वाले हर जगह तलाश कर रहे थे।
वही युवक गुरुवार को सदर अस्पताल की बाउंड्री वॉल में लगे लोहे के फंदे से लटका हुआ मिला था। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या करने के बाद किसी ने युवक को फंदे में लटकाया है।
दोनों के बीच हुई मार-पीट
शव को देखने के बाद लोगों मे हड़कंप मंच गया जिससे तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची बिहार थाने की पुलिस ने मृतक की पहचान अभय कुमार उम्र 25 वर्ष के रुप में की है।युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले के एक शख्स से विवाद चल रहा था।
जिसकी वजह से दोनों के बीच मार-पीट हुई थी।जिसके कारण अभय की उस शख्स ने जान ले ली। हत्या कर दी गई। परिजानों के कहने पर उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला की उस शख्स का नाम प्रेम कुमार है जो की सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम का काम करता है।साथ ही डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी भी जांच करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और कहने लगे कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उस आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिलेगी।