'नीतीश कुमार बने रहेंगे चेहरा', BJP का 2025 बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान
Bihar Election 2025: हरियाणा के सूरजकुंड में बिहार भाजपा की बैठक में फैसला हुआ कि 2025 विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मानने पर सहमति जताई है.
Bihar Election 2025: हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित बिहार भाजपा समिति की बैठक में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. इस दो दिवसीय बैठक में स्पष्ट कर दिया गया है कि एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. इससे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है.
बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में इस निर्णय को दोहराया. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को चेहरा मानने पर सहमति जताई है.
नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "हम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. नीतीश कुमार ही हमारा चेहरा थे, हैं और रहेंगे." उनकी इस घोषणा का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने भी समर्थन किया. गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और रहेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है."
गठबंधन में एकजुटता
एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने इस फैसले पर सहमति जताई है. इससे पहले हम-एस (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) ने अपनी बैठक में नीतीश कुमार की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. हम-एस के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "एनडीए 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा."
अमित शाह के बयान से उठा था सवाल
हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के एक बयान ने नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा. हालांकि, सूरजकुंड बैठक में इस विषय पर सभी अटकलों को खारिज कर दिया गया.