Bihar: शादी की खुशी में छाया मातम! लौटते समय हादसे में 4 की मौत, NH 31 पर हुआ हादसा
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH 31) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार एसयूवी का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार एसयूवी का टायर अचानक फट गया. इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई. इस भयानक दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH 31) पर खटोपुर चौक के पास सुबह करीब 4:00 बजे हुआ. शादी समारोह से लौट रही यह गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से एक बारात साहेबपुर कमाल गई थी. यह शादी अभिषेक कुमार की थी, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन महतो के बेटे हैं. शादी के बाद बारात जब वापस लौट रही थी, तभी खटोपुर के पास यह भीषण दुर्घटना हो गई.
तेज रफ्तार और टायर फटने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज गति से दौड़ रहा था. अचानक टायर फटने से चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन पलट गया. हादसे के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
इस दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 19 वर्षीय अंकित कुमार (पिता- मनोज कुमार सिन्हा), उनके भाई अभिषेक कुमार, 19 वर्षीय सौरभ कुमार (पिता- रुदल पासवान) और 18 वर्षीय कृष्ण कुमार (पिता- जगदीश पंडित) शामिल हैं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना टायर फटने की वजह से हुई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का प्रयास किया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी.