Bihar Liquor Case: बांका में एक फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस को छापेमारी में मिली हजारों लीटर अवैध शराब

पुलिस ने सालों से चलती आ रही शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही इसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब से ही इलाके में हुई मौतों की वजह तो नहीं है. पुलिस तस्कर से पूछताछ करने में जुट गई है. वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि इसमें कई लोगों के शामिल होने की खबर है. साथ ही पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है जो इस बड़े अवैध निर्माण में शामिल थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बिहार में वर्तमान समय में पूर्ण शराबबंदी है, शराब की बिक्री और इसके निर्माण प्रक्रिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं शराब तस्करों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. इसके बाद भी शराब तस्कर अपना काम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बिहार में हर दिन हजारों लीटर अवैध शराब आय दिन पकड़ी जाती है. हालात ये है कि गांव-गांव में शराब सप्लाई करना एक ट्रेंड बन गया है.

इतना ही नहीं लोग कई गांव में विदेशी शराब खुद ही बना रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. जहां पडघड़ी गांव में पुलिस ने एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा कर दिया है. जहां वर्षों से शराब बनाकर उसकी सप्लाई की जा रही थी.

कई अवैध शराब बरामद 

पुलिस जब फैक्ट्री की छापेमारी करने पहुंचे तो कई ब्रांडों के रैपर बरामद किए. साथ ही शराब बनाने की सामग्री और शराब के ड्रम बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी भी की है. जिसका नाम ललित कुमार साह बताया जा रहा है. बता दें कि गांव में ये फैक्ट्री कई सालों से चलती आ रही थी. मगर प्रशासन को इस बात की कोई खबर नहीं थी. यहां विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब का निर्माण कर उसे गांव के अलावा अन्य गांव में बेचा जाता था. 

मिली जानकारी के मुताबिक जब पडघड़ी गांव में आज यानी गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान मंटू साह के घर से पुलिस को 200 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ 500 से अधिक विदेशी शराब के बोतल एवं उसके ढक्कन सहित कई उपकरण बरामद किए गए. वहीं पुलिस ने इसके ऊपर अपनी बात रखी और कहा कि ये लोग नकली शराब बना रहे थे. इसके निर्माण में गलत सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था.

calender
19 July 2024, 12:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो