30 लाख रुपये नहीं दिए तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे....बिश्नाई गैंग की धमकी से डरे मंत्री जी

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को 30 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि यह धमकी बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली है. कॉल रिसीव करने पर उसने धमकी दी कि अगर 30 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा.

calender

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को एक धमकी भरे फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने मंत्री से 30 लाख रुपये की मांग की. साथ ही कहा कि पैसे नहीं दिए तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे. फोन कॉल के दौरान मंत्री को उनकी गाड़ी का नंबर और गांव तक की जानकारी दी गई, जिससे मंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि उन्हें आज दोपहर एक अननोन नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया और 30 लाख रुपये की मांग की. मंत्री ने जब इसका कारण पूछा, तो फोन को काट दिया, लेकिन फिर से वही शख्स फोन करने लगा. तीसरी बार कॉल रिसीव करने पर उसने धमकी दी कि अगर 30 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा. मंत्री ने उस शख्स को बताया कि वह नियोजन भवन में हैं, तो उसने कहा कि वह किसी आदमी को भेजकर पैसे लेगा. इसके बाद, उसने वॉट्सऐप पर एक स्कैनर भेजा और कहा कि उस पर भुगतान कर दिया जाए. धमकी देने वाला व्यक्ति उन्हें गोली मारने की धमकी भी दे रहा था. 

मंत्री ने डीजीपी को दी जानकारी 

मंत्री ने पूरी घटना की जानकारी डीजीपी को दी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही कोतवाली थाना में भी मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना के विधि व्यवस्था अधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धमकी देने वाले फोन नंबर की जांच की जा रही है. जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि इसके पीछे किसका हाथ है.   First Updated : Tuesday, 14 January 2025