Katihar Boat Accident: बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां हटकोल गंगा घाट के पास एक नाव डूब गई. इस हादसे में 7 मजदूर लापता हैं. सूचना मिलने पर बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है, और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. गंगा घाट पर अफरातफरी का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा के उस पार दियारा क्षेत्र है, जहां कई किसान परवल की खेती करते हैं. किसान नाव के जरिए गंगा पार अपने खेतों तक जाते हैं. रविवार को 12 मजदूर नाव से गंगा के उस पार जा रहे थे, लेकिन नाव जब नदी के बीच में पहुंची तो वह अनियंत्रित हो गई. लोग चिल्लाने लगे, और फिर अचानक नाव का वजन ज्यादा हो गया, जिससे वह डूब गई.
नाव डूबते देख घाट के पास मौजूद लोग चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने मदद के लिए नाव से पहुंचकर पांच लोगों को बचा लिया, लेकिन 7 लोग अब भी लापता हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक, एसडीओ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
लापता लोगों में दो लड़कियां, लवली कुमारी और नेहा कुमारी, शामिल हैं. उनके परिवार वालों ने बताया कि दोनों खेत में मजदूरी करने के लिए नाव से जा रही थीं. एक महिला ने बताया कि नाव पर एक युवक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दो बच्चों को दूसरी नाव पर चढ़ने में मदद की, लेकिन वह खुद डूब गया.