Bihar: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने डीएसपी बीके रावत के ठिकानों पर की छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को राज्य विशेष सशस्त्र पुलिस के डीएसपी बिनोद कुमार राउत के ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के अलावा बोधगया स्थित उनके आवास और कार्यालय की तलाशी में चल-अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए।
आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को राज्य विशेष सशस्त्र पुलिस के डीएसपी बिनोद कुमार राउत के ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के अलावा बोधगया स्थित उनके आवास और कार्यालय की तलाशी में चल-अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए।
निगरानी विभाग के डीएसपी राजीव चन्द्र और विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में बोधगया कार्यलय मे छापेमारी कर रही है। आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने बिनोद कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद निगरानी विभाग ने कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद डीएसपी के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि डीएसपी विनोद कुमार रावत ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से संपत्ति दर्ज की है विनोद कुमार रावत का विवादों से पुराना नाता रहा है। लगभग दो घंटे के जांच के बाद निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि सर्च के दौरान डीएसपी के बोधगया कार्यालय से किसी भी तरह कि संदिग्ध वस्तु या कागजात नहीं मिले है।
मूल रूप से मधुबनी के जयनगर के रहने वाले बिनोद कुमार राउत वर्तमान में बीएसएपी-3, बोधगया में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। जब वह झाझा के एसडीपीओ थे, तभी उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। तभी से उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई थी।
डीएसपी पर जांच के दौरान साक्ष्य मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो द्वारा बिनोद कुमार पर 37,79,964 रुपए आय से अधिक संपत्ति की एफआईआर दर्ज की गई।