बिहार की महिला के साथ बेंगलुरू में रेप, चचेरे भाई को बनाया बंधंक, केरल से घर जा रही थी पीड़िता

महिला ने मामा के बेटे को बताया कि वह बेंगलुरु पहुंच रही है. भाई ने उसे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पर उतरने को कहा. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रहे थे, तभी स्टेशन परिसर के बाहर ऑटोरिक्शा में सवार दो लोग उनके पास आए और जबरन पकड़कर सुनसान जगह पर ले गए, जहां महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरु के के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन के पास एक महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, के.के. आरपुरम रेलवे स्टेशन पर 2 अप्रैल को रात करीब 1.30 बजे  बजे एक महिला के साथ रेप किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता केरल में काम करती थी और बिहार में अपने गृहनगर लौट रही थी. वह अपनी चचेरी बहन के साथ स्टेशन पर पहुंची थी.

ऑटोरिक्शा में आए आरोपी

रिपोर्ट के अनुसार, महिला एर्नाकुलम से बेंगलुरु पहुंची और फिर अपने गृहनगर पहुंच गई. उसने अपने मामा के बेटे को बताया कि वह बेंगलुरु पहुंच रही है. भाई ने उसे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पर उतरने को कहा. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रहे थे, तभी स्टेशन परिसर के बाहर ऑटोरिक्शा में सवार दो लोग उनके पास आए. एफआईआर के अनुसार, एक संदिग्ध ने उसकी चचेरी बहन को पकड़ लिया, जबकि दूसरे संदिग्ध ने कथित तौर पर पीड़िता को एक सुनसान इलाके में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार किया.

स्थानीय लोगों ने बचाया

स्थानीय निवासियों ने महिला की मदद के लिए की गई पुकार पर कार्रवाई की और एक संदिग्ध को पकड़ने में कामयाब रहे, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच के बाद अधिकारियों ने कर्नाटक के कोलार के मुलाबागिलु कस्बे से आसिफ और सैयद मुसहर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया.

व्हाइटफील्ड के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि आसिफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप है, जबकि सैयद मुशर ने कथित तौर पर पीड़िता के भाई को बंधक बनाया था. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आगे जांच की जा रही है.

calender
03 April 2025, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag