Haryana Election: बीजेपी की उम्मीदवार सूची ने मचाई उथल-पुथल, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसके बाद पार्टी में खलबली मच गई है. कई प्रमुख नेताओं ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफों की वजह से पार्टी में असंतोष बढ़ गया है और टिकट वितरण को लेकर विवाद गहरा गया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है, क्या बीजेपी इस संकट से उबर पाएगी

calender

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसके बाद पार्टी में हलचल मच गई है और कई नेताओं ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे की वजह से पार्टी में असंतोष और बगावती सुर भी उभरे हैं.

बीजेपी के इस कदम से नाराज होकर कुछ नेताओं ने इस्तीफा दिया:

1. कर्णदेव कंबोज

इंद्री विधानसभा से पार्टी ने राम कुमार कश्यप को उम्मीदवार बनाया है, जिससे नाराज होकर हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर गद्दारों को तवज्जो देने का आरोप लगाया है.

2. लक्ष्मण नापा

रतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है, जिससे नाराज विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वे कांग्रेस जॉइन करने का इरादा भी रख सकते हैं.

3. सुखविंदर श्योराण

बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर कपूर वाल्मिकी को टिकट मिलने पर सुखविंदर श्योराण ने किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

4. शमशेर गिल

उकलाना विधानसभा सीट से अनूप धानक को टिकट मिलने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की सदस्यता और अपने सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया.

5. अमित जैन

सोनीपत विधानसभा सीट पर निखिल मदान को टिकट मिलने पर सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन ने भी इस्तीफा दे दिया.

कविता जैन भी हुई नाराज

टिकट न मिलने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई.  इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उम्मीदवार निखिल मदान के खिलाफ नारेबाजी की गई. कविता जैन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं से बात की और पार्टी से टिकट बदलने की मांग की. उन्होंने 8 सितंबर को एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.

शीशपाल कंबोज को मिला टिकट

इसके अलावा रानिया सीट पर रणजीत सिंह चौटाला की बजाय शीशपाल कंबोज को टिकट दिया गया है. जिससे रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा में प्रेस वार्ता बुलाई है. इन घटनाओं से स्पष्ट है कि बीजेपी के लिए यह चुनावी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है खासकर पार्टी में जारी असंतोष और इस्तीफों के बीच.खैर अब ये आने वाला वक्त ही बताएगा की हरियाणा चुनाव में पार्टियों का हेर बदल किसके लिए कितना सही साबित होगा.  First Updated : Thursday, 05 September 2024