मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, सपा से होगी सीधी टक्कर, अयोध्या का बदला लेने का है पूरा इरादा

भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं सपा ने इस सीट से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. दोनों पार्टियों ने जातीय समीकरण को देखते हुए इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर उपचुनाव का आयोजन पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद हुआ, जिसके कारण उन्हें अपनी विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा. मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होने वाली है. सपा ने इस सीट पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव से खुद को दूर रखने का निर्णय लिया है.

चंद्रभान दो सालों से मिल्कीपुर में सक्रिय

बीजेपी मिल्कीपुर सीट जीतकर लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार का बदला लेना चाहती है, जबकि सपा इसे अपने पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समीकरण को मजबूत करने का अवसर मान रही है. चंद्रभान पासवान अनुसूचित जाति से आते हैं. वह रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और उनके परिवार का साड़ी के व्यापार में सक्रिय योगदान है. चंद्रभान पिछले दो सालों से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे.

मिल्कीपुर सीट पर कुल 3,58,000 मतदाता हैं, जिनमें से अधिकांश अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से हैं. इस क्षेत्र में पासी समाज और यादव जाति के मतदाता विशेष प्रभाव रखते हैं. सपा और बीजेपी दोनों ही जातीय समीकरणों के आधार पर इस उपचुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. मिल्कीपुर में लगभग 1.25 लाख दलित मतदाता हैं, जिनमें से पासी बिरादरी के वोटर्स की संख्या 55,000 है. इसके अलावा 30,000 मुस्लिम और 55,000 यादव वोटर्स भी प्रभावी हैं. 

पीडीए समीकरण का मुकाबला

बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर गोरखनाथ को उतारा था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद की जीत ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया. अब बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाकर सपा के पीडीए समीकरण का मुकाबला करने की योजना बनाई है.

calender
14 January 2025, 03:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो