दिल्ली में भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं! पहली कैबिनेट बैठक में SIT गठित करेगी भाजपा सरकार

BJP Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है. पार्टी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की, जो राजधानी में जारी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

BJP Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. सत्ता में आने के बाद पार्टी ने शनिवार, 8 फरवरी 2025 को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की. यह SIT भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करेगी, जिससे दिल्ली के नागरिकों में भरोसा बढ़ेगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे पर अपनी स्पष्ट बात रखी. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और जो लोग घोटालों में शामिल हैं, उन्हें कड़ी सजा दिलवाएगी. "जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा है, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा," सचदेवा ने पीटीआई को बताया.

कैग रिपोर्ट पेश करने की योजना

सचदेवा ने यह भी बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय सतर्कता आयोग (कैग) की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट के माध्यम से दिल्ली सरकार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मामलों को सार्वजनिक किया जाएगा. इसके साथ ही एक विशेष जांच दल (SIT) की भी घोषणा की जाएगी, जो इन मामलों की गहरी जांच करेगी.

दिल्ली चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की. इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को दिया गया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा को विकास और श्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास के आधार पर वोट दिया.

कांग्रेस की स्थिति पर टिप्पणी

कांग्रेस की लगातार तीसरी बार हुई हार पर टिप्पणी करते हुए, सचदेवा ने कहा कि पार्टी को अब "कड़ी मेहनत" करनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में भाजपा की जीत का मतलब है कि दिल्लीवाले अब विकास के पक्ष में हैं, और इस भरोसे को सही साबित करने का समय आ गया है.

calender
09 February 2025, 02:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो