दिल्ली MCD में भाजपा अपनी हर गंदी चाल चलकर भी रही नाकाम - राघव चड्ढा

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने भाजपा के 10 सदस्यों को मनोनीत किया। जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए आज दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव को भी टालना पड़ा। वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, "दिल्ली एमसीडी में भाजपा ने हर गंदी चाल चलने की कोशिश की और विफल रही

Vishal Rana
Vishal Rana

आज दिल्ली एमसीडी मेयर और उप मेयर का चुनाव होना था लेकिन उससे पहले सिविक सेंटर में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई। मनोनीत सदस्यों की शपथ को लेकर यह पूरा हंगामा हुआ है।

बता दे, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने भाजपा के 10 सदस्यों को मनोनीत किया। जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए आज दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव को भी टालना पड़ा।

 

वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, "दिल्ली एमसीडी में भाजपा ने हर गंदी चाल चलने की कोशिश की और विफल रही- परिसीमन और चुनाव में देरी से लेकर अपने मित्र चाचा के कार्यालय का उपयोग करके संख्या बढ़ाने के लिए। उनका अंतिम उपाय गुंडागर्दी है, जिसे अब आप लोग अपने टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं। ये साफ करेंगे दिल्ली? ये खुद कचरा है।"

बता दे, हंगामे के दौरान नगर निगम के सदन में पार्षदों द्वारा एलजी के खिलाफ दमकर नारेबाजी की गई। हंगामा बढ़ता देख शपथ ग्रहण को रोक दिया गया थी और मेयर चुनाव की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई थी। जानकारी के मुताबिक अगर कल भी स्थिति यही रहती है तो कल सदन की बैठक बुलाई जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें............

हंगामे के बीच टला दिल्ली MCD मेयर चुनाव, सदन की कार्यवाही स्थगित

calender
06 January 2023, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो