भाजपा नेता हरि किशन अपनी टीम के साथ AAP में शामिल

गोविंद पुरी से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरि किशन रैकवार अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

‘आप’ विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bjp) की नीतियों से परेशान होकर लगातार नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज गोविंद पुरी से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरि किशन रैकवार अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। विधायक आतिशी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और गोविंदपुरी से विधायक आतिशी ने कहा कि 'एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक है और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। भाजपा के बहुत सारे प्रतिष्ठित और अच्छे लोग केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर लगातार आप का दामन थाम रहे हैं और ठान लिया कि जब विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के होंगे तो ही विकास कार्य होंगे। अब हम साथ में मिलकर गोविंद पुरी में विकास कार्य करेंगे।' बता दें कि 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने जा रहे है।

calender
27 November 2022, 09:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो