अखिलेश के गढ़ में सपा को घेरने का BJP ने बनाया मास्टर प्लान!

उत्तर प्रदेश में 5 दिसंबर को तीन लोकसभा मैनपुरी, रामपुर और खतोली सीटों पर उपचुनाव होने है जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को घेरने के लिए मास्टर प्लान बनाया है।

Vishal Rana
Vishal Rana

उत्तर प्रदेश में 5 दिसंबर को तीन लोकसभा मैनपुरी, रामपुर और खतोली सीटों पर उपचुनाव होने है जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को घेरने के लिए मास्टर प्लान बनाया है। हालांकि ये मास्टर प्लान कितना कारगार साबित होगा ये तो उपचुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा लेकिन इसको लेकर भाजपा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं।

तीनों सीटों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी भी तय कर दिए है। सीएम आवास पर शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक बैठक हुई जिसमें तीनों सीटों के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया और प्रत्याशियों के नाम फाइनल करके केंद्र चुनाव समिति को रिपोर्ट भेजी गई। भाजपा इस बार दो सीटों पर पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी और एक सीट पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा कर रही हैं।

बात अगर अशिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी की करें को यहां भाजपा ने बड़ा दांव चला है जी हां इस सीट पर भाजपा ने ममतेश शाक्य, रघुराज शाक्य, प्रेमपाल शाक्य और प्रदीप कुमार के नाम पर मंथन किया। ये सभी प्रत्याशी पिछड़े वर्ग से आते है इसको लेकर भाजपा गैर यादव और गैर मुस्लिम मतदाताओं को सपा के खिलाफ एकजुट करने करके चुनाव में इसका फायदा लेनी वाली है। वहीं, खतौली सीट पर राजकुमारी सैनी का नाम भाजपा प्रत्याशी के रुप में सबसे आगे है वे विधायक विक्रम सैनी की पत्नी है जिन्होंने इस सीट से चुनाव जीता था।

इसके अलावा भाजपा ने ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, सुधीर सैनी और प्रदीप सैनी के नाम पर मंथन किया हैं। इसके अलावा रामपुर सीट से भाजपा ने आकाश सक्सेना, अजय गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता के नाम पर मंथन किया है ये सभी सामान्य वर्ग से आते है अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा किसका नाम इस सभी प्रत्याशियों में से फाइनल करती है।

और पढ़ें.............

AAP ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की जारी की 15वीं लिस्ट

calender
13 November 2022, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो