AAP की राह पर BJP! दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी, लाडली बहन स्कीम का कर सकती है ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी लाडली बहन योजना की तरह ही महिलाओं के लिए विशेष योजना का भी ऐलान कर सकती है. पाइपलाइन से मुफ्त साफ पानी देने का भी पार्टी वादा कर सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर सकती है. पार्टी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव रख सकती है और धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों और गुरुद्वारों को 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है. 

इसके अलावा, बीजेपी महिलाओं के लिए एक विशेष योजना का ऐलान भी कर सकती है, जैसा कि उन्होंने लाडली बहन योजना के तहत किया था. पार्टी पाइपलाइन से मुफ्त साफ पानी देने का भी वादा कर सकती है.

दिल्ली में बदला BJP का रूख

इस चुनावी मौसम में पार्टियां वोटरों को आकर्षित करने के लिए बड़े वादे कर रही हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कई चुनावी वादे किए हैं. पार्टी ने महिलाओं, बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों के लिए कई योजनाएं घोषित की हैं. इनमें बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम, महिलाओं के लिए 2100 रुपये तक की सहायता, ऑटो ड्राइवरों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा और पुजारियों के लिए 18 हजार रुपये का वेतन देने का वादा शामिल है.

कांग्रेस ने भी अपनी योजनाएं की घोषित

वहीं, कांग्रेस ने भी दिल्ली चुनावों के लिए अपनी योजनाएं घोषित की हैं. पार्टी ने महिलाओं के लिए "प्यारी दीदी योजना" का वादा किया है, जो कर्नाटक में लागू गृह लक्ष्मी योजना के समान होगी. इसके तहत महिलाओं को विशेष लाभ दिया जाएगा. कांग्रेस दिल्ली में पांच गारंटियां देने की योजना बना रही है, जिनमें प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना (स्वास्थ्य बीमा), युवाओं के लिए नौकरी, लेबर क्लास के लिए इनकम गारंटी स्कीम और सभी के लिए राशन योजना शामिल है.

बेरोजगारों को 3,000 रुपये की सहायता

कांग्रेस का कहना है कि उसने कर्नाटक में महिलाओं को 2,000 रुपये, मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त राशन देने की गारंटी पूरी की है. इसके अलावा बेरोजगारों को 3,000 रुपये की सहायता भी दी जा रही है. कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने वादों को पूरा करती है और दिल्ली में भी अपनी गारंटियां पूरी करने का वादा कर रही है.

calender
09 January 2025, 03:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो