दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पार्टी ने दिए निर्देश
Virendra Sachdeva News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी इन दिनों टिकट बंटवारे पर लगातार मंथन कर रही है. इस बीच सूत्रों ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को लेकर बड़ा दावा किया है.
Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने उन्हें इस बारे में निर्देश दिया है. वे अब दिल्ली में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले ये खबरें थीं कि सचदेवा आम आदमी पार्टी (आप) के किसी बड़े नेता के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
दिल्ली में बीजेपी इस समय टिकट बंटवारे पर विचार कर रही है. कहा जा रहा है कि पार्टी इस बार कई नए चेहरों को मौका दे सकती है. दिल्ली में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.
उम्मीदवारों की सूची जारी
आप और कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. बीजेपी की सूची का इंतजार किया जा रहा है.
दिल्ली में चुनावी माहौल में हलचल बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में चुनावी माहौल में हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के रहने वालों के लिए 1,675 फ्लैट्स और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा, वे दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन नई परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. इनमें सूरजमल विहार, द्वारका और नजफगढ़ में नए अकादमिक ब्लॉक और एक कॉलेज की इमारत शामिल हैं.
उम्मीदवारों का ऐलान
वहीं, आम आदमी पार्टी अपनी लोकलुभावन घोषणाएं जारी रखे हुए है और दावा कर रही है कि वह फिर से सरकार बनाएगी. कांग्रेस भी बीजेपी और आप के बीच की लड़ाई को मुद्दा बना कर प्रचार कर रही है. दिल्ली में एआईएमआईएम और बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.