BJP ने जारी की 7वीं लिस्ट, 2 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सातंवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट भाजपा ने दो प्रत्याशियो का ऐलान कर दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सातंवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट भाजपा ने दो प्रत्याशियो का ऐलान कर दिया है. इस सूची में अमरावती सीट के लिए भाजपा ने उम्मीदवार को उतार दिया है. वह पहलने निर्दलीय सांसद थीं. जबकि कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया गया है.

Bjp Loksabha

उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नवनीत राणा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद देते हैं. मुख्यमंत्री आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद नवनीत राणा विवादों से घिर गई थीं और उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें टिकट दिए जाने पर कई हलकों में विरोध उठ रहे थे. लेकिन पार्टी ने अंतत: उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते दिन यानी 26 मार्च को अपने तीन उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी थी. पार्टी ने राजस्थान और मणिपुर की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. इंदु देवी जाटव को राजस्थान के करौली- धौलपुर सीट से और कन्हैया लाल मीणा को राजस्थान के दौसा लोकसभा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है. इसके साथ ही थौना ओजम बंसत कुमार सिंह को मणिपुर के इनर सीट के प्रत्याशी बनाया है.

calender
27 March 2024, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो