द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के लिए भाजपा का धरना :नई दिल्ली

दिल्ली प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर धरना दिया।

दिल्ली प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज भी कसे और कहा कि एक ओर जहां केजरीवाल सरकार राशन पानी फ्री करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी ओर द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया जा रहा है। नेताओं ने यह भी कहा कि इस फिल्म के माध्यम से 32 वर्ष पहले कश्मीरी हिन्दुओं के साथ हुए सबसे बड़े नरसंहार की सच्चाई सामने आई है।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा और कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी की मानसिकता ओछी है क्योंकि वे जेनएयू में भारत विरोधी नारों का समर्थन करते है, सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े किए जाते है। यदि देश भक्ति की बात पार्टी नेताओं द्वारा की जाती है तो फिर कश्मीर फाइल्स को दिल्ली प्रदेश में टैक्स फ्री क्यों नहीं किया जाता । बीजेपी नेताओं ने धरने में यह भी कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म कश्मीर की सच्चाई है और इसे हमें स्वीकार करना ही होगा।

नेताओं का कहना था कि आज देश का हर युवा कश्मीर की स्थिति ही नहीं बल्कि वहां के पंडितों के साथ हुए नरसंहार के बारे में जानना चाहता है, यही सच्चाई इस फिल्म में है। हम इस फिल्म का अधिक से अधिक प्रचार तो करेंगे ही वहीं लोगों को फिल्म देखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का यह भी कहना था कि फिल्म को टैक्स फ्री करना अहम मुद्दा नहीं है मुद्दा है टैक्स फ्री नहीं करने के पीछे केजरीवाल सरकार की मजबूरी और यह मजबूरी कौन सी है इसका खुलासा सरकार को करना होगा।

calender
23 March 2022, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो