महाराष्ट्र में BJP का संकल्प पत्र जारी, किसान, महिलाएं, युवाओं के लिए ये किए वादे

BJP Manifesto: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. ये घोषणा पत्र आम आदमी के विचारों को ध्यान में रखते हुए और उसकी प्रगति की चिंता करते हुए बनाया गया है. गरीबों के कल्याण के लिए कई वादे इस घोषणा पत्र में किए गए हैं. साथ ही, 45 हजार गांवों में सड़कें और महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती का भी वादा किया गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

BJP Manifesto: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पेश किया. इस घोषणा पत्र में खासतौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के हितों पर जोर दिया गया है. बीजेपी का दावा है कि यह संकल्प पत्र महाराष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य के समग्र विकास के लिए एक मजबूत रोडमैप है. 

'पत्थर की लकीर'

बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि ये महाराष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करेगा. उन्होंने किसानों का सम्मान और गरीबों का कल्याण करने का वादा किया. शाह का कहना था कि इस घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिससे उनका आर्थिक स्तर सुधारने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान की बात भी इस दस्तावेज में प्रमुख रूप से की गई है. उनका कहना था कि यह संकल्प पत्र 'पत्थर की लकीर' जैसा होगा, जिसमें सभी योजनाएं सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता के भले के लिए बनाई गई हैं.

युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाएं

महाराष्ट्र बीजेपी का यह संकल्प पत्र युवाओं और महिलाओं के लिए भी कई आकर्षक वादों के साथ आया है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में 25 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, महिलाओं के लिए 'लाडली योजना' के तहत 2100 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती का वादा भी किया गया है.

महाराष्ट्र का विकसित रोडमैप

बीजेपी ने ये भी कहा कि संकल्प पत्र महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए एक मजबूत और स्पष्ट रोडमैप है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी इस संकल्प पत्र को 'विकसित महाराष्ट्र' का रोडमैप करार दिया और दावा किया कि इस चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से बीजेपी राज्य में हर क्षेत्र में विकास का वादा कर रही है.अमित शाह और बीजेपी ने इस संकल्प पत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता से बड़े वादे किए हैं, जिनमें किसानों की स्थिति सुधारने से लेकर युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार और आर्थिक मदद की योजनाएं शामिल हैं. यदि बीजेपी सत्ता में आती है, तो यह संकल्प पत्र राज्य के भविष्य को नई दिशा दे सकता है. 

calender
12 November 2024, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो