हत्या या आत्महत्या? बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, सपा ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार सुबह एक 20 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले को लेकर राजनीतिक बवाल भी मच गया है. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. नगरा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. शव की हालत को देखकर यह मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझा नजर आ रहा है, क्योंकि युवती के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे.  

घटना पर राजनीतिक बवाल

अब इस घटना को लेकर राजनीतिक बवाल भी मच गया है. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सपा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हर दिन उनके साथ अत्याचार हो रहा है. सपा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

संदिग्ध हालात में मिला शव

रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ से युवती का शव लटका देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव की हालत बेहद संदिग्ध थी, क्योंकि युवती के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे, जिससे यह आत्महत्या से ज्यादा हत्या का मामला लग रहा है.

घर में अकेली थी युवती

प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवती पिछड़ी जाति की थी और पिछले दो दिनों से घर में अकेली थी. उसके माता-पिता किसी जरूरी काम से लखनऊ गए हुए थे. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा मिला, जिससे संदेह और गहरा गया कि घर में जबरन घुसपैठ या संघर्ष हुआ होगा. हालांकि, गांववालों से पूछताछ के बावजूद अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज  

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संवेदनशील मामले को देखते हुए एक विशेष पैनल से रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

चार टीमें कर रही हैं जांच  

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष जांच टीमें बनाई हैं, जो हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है. 

calender
23 March 2025, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो