पटना के सिविल कोर्ट में शुक्रवार दोपहर बम ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में अगमकुआं थाने के दारोगा घायल हो गये। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। पीरबहोर थाने की पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके है और जांच की जा रही है। पटना एसएसपी-सिटी एसपी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगमकुआं थाना पुलिस बरामद बम को कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी। बम को टेबल पर रखने के दौरान विस्फोट हो गया।
जानकारी के अनुसार बता दे कि शुक्रवार को कोर्ट में एक केस के सबूत के तौर पर अगमकुआं थाने के दारोगा एक बम साथ लाए थे। ये बम केस में एक सबूत था, लेकिन इसी दौरान बम अचानक फट गया। बम को टेबल पर रखने के दौरान विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दारोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घायल दारोगा को इलाज के लिए फौरन पीएमसीएच ले जाया गया। हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम सुधीर कुमार है। वो कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे, वो बम को लेकर अभियोजन कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन अभियोजन दफ्तर में ही बम में धमाका हो गया। First Updated : Friday, 01 July 2022