देश के 199 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे बम डिटेक्शन सिस्टम, खोजी कुत्ते भी होंगे तैनात

भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से देश के 199 बड़े रेलवे स्टेशनों पर बम डिटेक्शन सिस्टम लगाने का फैसला किया है। रेलवे उन सवेंदनशील स्टेशनों पर बम डिटेक्शन सिस्टम लगाएगा जो सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे के साथ बम डिटेक्शन सिस्टम की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की व्यवस्था भी होगी। जानकरी के अनुसार इसके लिये 322.19 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से देश के 199 बड़े रेलवे स्टेशनों पर बम डिटेक्शन सिस्टम लगाने का फैसला किया है। रेलवे उन सवेंदनशील स्टेशनों पर बम डिटेक्शन सिस्टम लगाएगा जो सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाते हैं। रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे के साथ बम डिटेक्शन सिस्टम की इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की व्यवस्था भी होगी। जानकरी के अनुसार इसके लिये 322.19 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इन संवदेनशील रेलवे स्टेशनों में 16 उत्तर प्रदेश के हैं, इनमें लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, फैजाबाद, मुरादाबाद, सहारनुपर, बरेली, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, झांसी, कानपुर और प्रयागराज स्टेशन शामिल हैं।

जनभावना टाइम्स सूत्रों के अनुसार रेल मंत्रालय ने इन चिह्नित स्टेशनों के लिए सीसीटीवी, यात्री व लगेज स्क्रीनिंग मशीन और बम डिटेक्शन सिस्टम लगाने की स्वीकृति दे दी है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय 194 लगेज स्क्रीनिंग मशीन, 69 अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम और 129 बम का पता लगाने वाले उपकरण रेलवे को मुहैया कराएगा।

खोजी कुत्ते भी किये जायेंगे तैनात

वहीं विस्फोटकों का पता लगाने के लिए रेलवे की तरफ से 422 खोजी कुत्तों को भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 861 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी जिससे सुरक्षा में कोई चूक ना हो।

calender
29 July 2022, 09:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो