दिल्ली में फिर बम की धमकी, DPS स्कूल में सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू

दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने सिलसिला जारी है. द्वारका के डीपीएस स्कूल को धमकी मिली है. मामले का जानकारी होते ही पुलिस ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार रात को द्वारका के डीपीएस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी एक मेल के जरिए भेजी गई थी. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सभी बच्चों को घर भेज दिया गया और अब उनकी क्लास ऑनलाइन होगी.

स्कूल प्रशासन ने बच्चों के माता-पिता को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई है. मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड की टीमें भी जांच कर रही हैं. पुलिस अब धमकी भरे मेल भेजने वालों का पता लगाने में लगी हुई है. पिछले कुछ महीनों में कई स्कूलों, एयरपोर्ट्स और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आया है.

धमकियों का सिलसिला

9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों में सर्च अभियान चलाया था. हालांकि, पुलिस को किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. 13 दिसंबर को भी लगभग 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने इन स्कूलों की जांच की थी.

बच्चों की सुरक्षा की चिंता

14 दिसंबर को आरके पुरम के डीपीएस स्कूल सहित आठ स्कूलों को बम जैकेट के जरिए विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. दिल्ली में लगातार मिल रही इन धमकियों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है.

calender
20 December 2024, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो