दुल्हन तो नहीं मिली पर बंधक जरूर बन गये, भला हो पुलिस वालों का....

यूपी के हाथरस में रहने वाला युवक बिहार के कैमूर में दुल्हन देखने गया था. इस दौरान उक्त युवक समेत 3 लोगों को बंधक बना लिया गया. समय रहते पुलिस ने दबिश दी और उन्हें मुक्त कराया.

calender

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक युवक को शादी के लिए ऑनलाइन दुल्हन की तलाश महंगी पड़ गई. बिहार के कैमूर जिले में कुछ जालसाजों ने युवक को झांसा देकर उसे शादी के लिए लड़की दिखाने के बहाने बुलाया और उसे बंधक बना लिया. गनीमत रही कि पुलिस को जानकारी मिल गई और उन्होंने समय रहते छापा मारा. इस दौरान एक महिला और तीन अन्य आरोपियों ने मौके से भागने में सफलता प्राप्त की, जबकि तीन युवकों को पुलिस ने बंधक से मुक्त करा लिया.

11 जनवरी 2024 की घटना 

यह घटना 11 जनवरी 2024 की है. कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि युवक शादी के लिए ऑनलाइन दुल्हन तलाश रहा था. उसने विभिन्न वेबसाइटों पर अपना बायोडेटा अपलोड किया था, जिसका फायदा उठाकर कैमूर के जालसाजों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. एजेंट के माध्यम से युवक से संपर्क किया गया और एक लड़की का वीडियो कॉल पर फोटो दिखाकर उसे कैमूर आने का न्योता दिया. 

युवक को लड़की के बारे में जानकर अच्छा लगा और वह अपने दो दोस्तों के साथ 11 जनवरी को कैमूर पहुंच गया. वहां उन्हें एक महिला और तीन अन्य लोग मिले, जो उन्हें भगवानपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव ले गए. बभनी गांव में युवक और उसके दोस्तों को जंगल में बंधक बना लिया गया. संयोग से इस दौरान पुलिस को मामले की जानकारी मिली और पुलिस ने तुरंत छापा मारा. पुलिस ने बंधक बने तीनों युवकों को आरोपियों से मुक्त करा लिया.  

पुलिस हुई सक्रिय 

आरोपी जब तीनों युवकों को गाड़ी में बैठाकर जंगल की ओर ले जा रहे थे तो गांववालों को इस पर शक हुआ कि ये लोग नक्सलाइट हो सकते हैं. गांववालों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में, होटल के एक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि युवक होटल नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे पुलिस सक्रिय हो गई और दबिश दी. फिलहाल तीनों युवकों को पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. First Updated : Tuesday, 14 January 2025