झारखंड की इन पांच सीटों पर हुआ कड़ा मुकाबला, कोई 231 तो कोई 434 वोटों से जीता

Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड की सभी सीटों पर चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. पांच सीटें ऐसी रही जहां हार जीत का अंतर काफी कम रहा.

calender

Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में सत्ता की चाबी किसके हाथ में होगी. कुछ नेताओं ने बड़ी जीत हासिल की, कुछ ने अपनी सीट बरकरार रखी, जबकि कुछ बड़े नेता, जैसे कि हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, अपनी सीट हार गए. इसके अलावा, कुछ सीटों पर चंद वोटों के अंतर से ही परिणाम बदल गए. आइए, हम उन दिलचस्प मुकाबलों पर नजर डालते हैं.

लातेहार का रोमांचक मुकाबला

लातेहार में बीजेपी के प्रकाश राम ने जेएमएम के बैद्यनाथ राम को 434 वोटों से हराया. 24 राउंड की काउंटिंग के बाद प्रकाश राम को 98,062 वोट और बैद्यनाथ राम को 97,628 वोट मिले. यहां नौ अन्य उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले, और नोटा के पक्ष में 4,518 वोट पड़े.

डाल्टनगंज का मुकाबला

डाल्टनगंज में बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया ने कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी को 890 वोटों से हराया. 21 राउंड की काउंटिंग के बाद आलोक कुमार को 1,02,175 वोट मिले, जबकि कृष्णानंद को 1,01,285 वोट मिले. यहां 21 प्रत्याशी मैदान में थे, और नोटा को 1,214 वोट मिले.

छत्तरपुर में कांग्रेस की जीत

छत्तरपुर में कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर ने बीजेपी की पुष्पा देवी को 736 वोटों से हराया. इस मुकाबले में आरजेडी के विजय कुमार को हार का सामना करना पड़ा. कुल 14 प्रत्याशी इस सीट पर थे.

कांके का नजदीकी मुकाबला

कांके सीट पर कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने बीजेपी के जीतू चरण राम को केवल 968 वोटों से हराया. काउंटिंग के 23 राउंड के बाद यह नतीजा आया.

मंडू में निर्मल महतो की जीत

मंडू में आजसू के निर्मल महतो और कांग्रेस के जयप्रकाश भाई पटेल के बीच कड़ी टक्कर थी. दोनों के बीच मुकाबला बहुत करीबी था, लेकिन आखिरकार निर्मल महतो ने 231 वोटों के छोटे अंतर से जीत हासिल की. इस मुकाबले में कुल 18 प्रत्याशी थे. First Updated : Sunday, 24 November 2024