आगरा के जिला अस्पताल में दलाल की चप्पलों से पिटाई, जानिए पूरा मामला
आगरा के एक जिला अस्पताल में मार - पीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें साफ देख जा सकता है की कुछ महिलाएं एक शख्स को बुरी तरह से पीट रही हैं और साथ उससे कुछ सवाल जवाब भी करती नज़र आ रहीं हैं।
आगरा के एक जिला अस्पताल में मार - पीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें साफ देख जा सकता है की कुछ महिलाएं एक शख्स को बुरी तरह से पीट रही हैं और साथ उससे कुछ सवाल जवाब भी करती नज़र आ रहीं हैं।
आपको बता दें , की आगरा के जिला अस्पताल में एक शख्स पर महिलाओं का गुस्सा फूटा , जानकारी के बाद मालूम हुआ की वह शख्स ने पहले ऑपरेशन के लिए 10 हज़ार रुपए लिए जिसके बाद वह 5 हज़ार रुपयों की और मांग करने लगा। रुपए न देने पर वह शख्स पीड़ित परिवार को धमकी देने लगा था। जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार की महिलाएं जिला अस्पताल पहुंच गयी और आरोपी युवक को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया।
CMS कार्यालय पहुंची महिलाएं
जिला अस्पताल से आरोपी को पकड़कर सभी महिलाएं CMS कार्यालय लेकर पहुंच गयी जहां सभी ने उसको चप्पलों से जमकर पिटाई की और वहीं मौजूद कार्यालय के कर्मचारी उसकी वीडियो बनाने में लग गए। जानकारी के लिए बता दें , आरोपी की पहचान विनय नाम से हुई है।
जाने क्या है पूरा मामला
पीड़ित परिवार महिला ने बताया उसकी भाभी का पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए एक शख्स ने उनसे 20 हज़ार का ठेका लिया था। जिसपर ऑपरेशन करवाने के लिए उस युवक को 15 हज़ार पहले ही दे दिए थे और ऑपरेशन करवाने के बाद 5 हज़ार की और मांग करने लगा था। पैसे न देने पर वह शख्स महिलाओं को पति को मारने की धमकी देने लगा , जिस पर पीड़ित महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उसको जिला अस्पताल पहुंचकर खूब पीटा और जमकर खरी - खोटी सुनाई। वही साथ ही चप्पलों से भी पिटाई की। सीएमएस ने बताया की आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।