बहनोई ने साले-सास पर लगाया चोरी का आरोप, परेशान युवक ने सुसाइड नोट लिख ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाबू पुरवा में एक युवक ने अपने ही बहनोई पर चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और दरोगा से मिलकर धमकाने का आरोप लगाते हुए ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है. कानपुर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी ही सास और साले पर चोरी का आरोप लगाया और इतना ही नहीं दरोगा के साथ ससुराल आकर इन दोनों को खूब धमकाया भी. इस दौरान आरोप से दुखी आरोपी के साले ने सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस सुसाइड नोट में दरोगा का भी नाम सामने आने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस सुसाइड नोट में ज्यादा आरोप मृतक की बहनों पर है, लेकिन इसमें दरोगा की मिलीभगत अपने आप में एक गंभीर मामला बन गई है. दरअसल, युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके बहनोई ने चोरी का फर्जी केस दर्ज कराया है. इतना ही नहीं वह उसकी बहन को छोड़ने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहा था.  इसके साथ ही आरोपी ने दरोगा के साथ मिलकर उसे और उसकी मां को गांव वालों के सामने जलील किया.

'बेगुनाह मां को परेशान ना किया जाए'

इस बीच  तीन पन्नों के लिखे अपने सुसाइड नोट में युवक ने आगे लिखा कि  उसे खुद पर और अपनी मां पर लगे चोरी का आरोप सहन नहीं हो रहे थे. इसलिए ना चाहते हुए भी वह सुसाइड करने को मजबूर है. उसने इस सुसाइड नोट में अपील की है कि उसकी बेगुनाह मां को परेशान ना किया जाए. 

'दरोगा पर मिलीभगत का आरोप'

पुलिस के अनुसार, इस साल जुलाई में सरताज नाम एक एक युवक ने अपनी सास और साले माजिद पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में  शिकायत दर्ज कराई थी.ऐसे में इस मामले की जांच   बाबू पुरवा पुलिस के बेगम पुरवा चौकी इंचार्ज मोहम्मद मजीद कर रहे थे. 

चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि वह सरताज के साथ मिलीभगत कर आए दिन माजिद को जेल भेजने की धमकी देते थे. यही नहीं, घर आकर दोनों मां बेटे को जलील भी करते थे. बता दें कि माजिद के जेब से मिले सुसाइड नोट को गंभीरता से लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नररेट के ज्वाइंट सीपी हरीश चंदर ने एसीपी बाबू पुरवा को मामले की जांच सौंपी है.

'सुसाइड नोट जांच के लिए भेजा गया'

इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि  माजिद ने अपनी मौत के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार अपनी बहनों को ठहराया है.उन्होंने बताया कि फिलहाल सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है.वहां माजिद की लेखनी का मिलान किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि युवक ने त्रिवेणी नगर स्थित शिव नारायण टंडन सेतु रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद आत्महत्या की है.

मजिद के परिवार में कौन-कौन है?

मजिद के परिवार की बात करें तो उसके परिवार में मां रईसा बेगम के अलावा दो भाई लवी और फहीम खान हैं. इनके अलावा दो बहनें नाजिया और अंजुम बेगम भी हैं. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. मृतक के भाई लवी के अनुसार,  उसकी बहन अंजुम की शादी बेगमपुरवा निवासी सरताज अहमद के साथ हुई थी. बहन का पति सरताज उसके भाई दानिश के साथ मिलकर ट्रेडिंग का काम करता था.

calender
10 November 2024, 08:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो