भाभी के रिजेक्शन से बौखलाया देवर, सिर काट बॉडी के किए तीन टुकड़े

Kolkata murder case: कोलकाता में एक दिल दहला देने वाली घटना में जब एक महिला ने अपने देवर के प्रपोजल को ठुकराया तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया. जिसके बाद उसने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और उसका सिर काट शरीर के तीन टुकड़े कर कूड़े के ढेर में फेंक दिए.

calender

Kolkata murder case: कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में एक भयावह घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया. 30 वर्षीय महिला द्वारा अपने देवर के प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने के बाद, गुस्से से बौखलाए आरोपी ने महिला का बेरहमी से कत्ल कर दिया. उसने महिला का गला घोंटने के बाद सिर काट दिया और शरीर को तीन टुकड़ों में बांटकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया.

शुक्रवार सुबह रीजेंट पार्क इलाके में स्थानीय निवासियों ने पॉलीथीन बैग में महिला का कटा हुआ सिर देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शनिवार को तालाब के पास महिला के शरीर के बाकी हिस्सों को बरामद किया.

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर हुई हत्या

35 वर्षीय अतीउर रहमान लस्कर, जो पेशे से निर्माण मजदूर है, ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने उसके प्रेम प्रस्तावों को बार-बार ठुकराया था, जिससे वह नाराज था. आरोपी और पीड़िता एक ही इलाके में काम करते थे और साथ में काम पर जाया करते थे.

बर्दाश्त नहीं हुआ रिजेक्शन

पुलिस उपायुक्त बिदिशा कलिता ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी से दूरी बनाना शुरू कर दी थी और यहां तक कि उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. यह बात आरोपी को नागवार गुजरी. गुरुवार शाम, जब महिला काम से लौट रही थी, तो उसने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में जाने के लिए मजबूर किया. वहां आरोपी ने पहले उसका गला घोंटा, फिर सिर काटकर उसके शरीर को तीन टुकड़ों में बांट दिया.

आरोपी गिरफ्तार

महिला का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर खोजी कुत्तों की तैनाती की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि यह अपराध 12 घंटे पहले अंजाम दिया गया था. पुलिस ने ग्राहम रोड स्थित कूड़े के ढेर से भी अहम साक्ष्य जुटाए. जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बासुलडांगा से गिरफ्तार कर लिया. First Updated : Sunday, 15 December 2024