भिवानी में ठगी करने वाले 3 भाई गिरफ्तार: तोशाम में 2021 में व्यक्ति से एक लाख रुपए ठगे थे, नशे के लिए करते थे फ्रॉड

भिवानी साइबर क्राइम पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। ये तीनो भाई साइबर की मदद से लोगो के पैसे उनके खाते से निकाल लेते थे

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता: राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)

भिवानी: भिवानी साइबर क्राइम पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। ये तीनो भाई साइबर की मदद से लोगो के पैसे उनके खाते से निकाल लेते थे। ये पैसे ये तीनो भाई नशे के लिए प्रयोग करते थे।

सबसे बड़ी बात ये है कि तीनों सगे भाई है हालांकि पहले बडा भाई छोटे भाई को अच्छे संस्कार देता था लेकिन अब ये क्राइम में सहयोग करने लगे है। तोशाम के खरकड़ी मख्वान निवासी दीपक ने थाना तोशाम में शिकायत की थी कि 25 मई 2021 को उसके खाते ने 99 हजार रुपये निकल गए।

उसकी शिकायत पर थाना तोशाम में मामला दर्ज हुआ। उसके बाद सीआईए पुलिस ने करवाई शुरू की लेकिन आरोपी पकड़ में नही आए। अब मामला साइबर थाने में पहुंचा तो करवाई शुरू हो गई और तीन भाईयो को गिरफ्तार किया है जिनमे एक जुनैयाल में है।

साइबर पुलिस के एएसआई विजय कुमार ने बताया की तोशाम के दीपक ने शिकायत की थी कि उसके खाते से 45500 करके 2 बार पैसे निकाल लिए थे। साइबर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मेवात जिले के पुन्हा थाने के अंतर्गत गांव खेड़ा गांव के तीन सगे भाइयों को पकड़ा है।

1 भाई छोटा होने के कारण उससे फरीदाबाद के जुनैयाल कोर्ट में पेश किया और उसे सुधार गृह में भेज दिया। इसके अलावा दो और भाई बालिगो से पूछताछ शुरू कर दी। उनसे पुलिस ने 43 हजार रुपये भी बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी मेवात जिले के सरफराज व अंसार है।

पुलिस दोनों को आज न्यायालय में पेश करेगी। दोनों को बेरी झज्जर से गिरफ्तार किए है। पहले एक भाई दूसरे भाई का ख्याल रखता था उसमें अच्छे संस्कार पैदा करता था, लेकिन ये भाई तो बदमाशी और ठगी में एक दूसरे का साथ देने लगे।

तीनो भाइयो के साथ एक और व्यक्ति जो कि इसका मास्टर माइंड था वह अभी फरार है। पुलिस ने उनसे एक आधार कार्ड भी बरामद किया है जो कि आधार कार्ड को एडिट करके सिम लेते थे और ठगी करते थे।

calender
18 September 2022, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो