केंद्र सरकार के खिलाफ LPG गैस के दाम बढ़ाने को लेकर BRS कर रही विरोध प्रदर्शन

होली के ठीक पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। विरोध का ये स्वर अब तेलंगाना में भी सुनाई पड़ने लगी है। एलपीजी के बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस ने गुरुवार से पूरे तेलंगाना में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है वहीं आज बीआरएस के विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

होली के ठीक पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। विरोध का ये स्वर अब तेलंगाना में भी सुनाई पड़ने लगी है। एलपीजी के बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस ने गुरुवार से पूरे तेलंगाना में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है वहीं आज बीआरएस के विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन है।

आज बीआरएस कार्यकर्ताओं ने खम्मम धरना चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री पुर्व्वादा अजय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने काले झंडे व खाली सिलेंडर लेकर विरोध जताया। महिलाओं ने लकड़ियों का ढेर लेकर धरने में हिस्सा लिया। राज्य की राजधानी में भी आंदोलन हुए। हैदराबाद के फिल्मनगर चौक पर आयोजित धरने में विधायक दानम नागेंदर शामिल हुए। धरने में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने गैस की कीमतें कम करने के लिए केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की।

सांसद रंजीथ रेड्डी और विधायक अरीकेपुडी गांधी के नेतृत्व में सेरिलिंगपल्ली के एल्लामबांदा में एक विशाल धरना का आयोजन किया गया। विधायक भूपाल रेड्डी ने नालगोंडा घंटाघर में महाधरना शुरू किया। कुमराम भीम जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर बीआरएस पार्टी के तत्वावधान में रस्तारोको का आयोजन किया गया। पार्टी जिलाध्यक्ष कोनेरू कोनप्पा, जिला पंचायत अध्यक्ष कोवा लक्ष्मी, पार्टी के राज्य सहायक सचिव नागेश्वर राव, एमपीपी और विभिन्न मंडलों के जिला पंचायत समितियों ने भाग लिया।

पेड्डापल्ली जिले के गोदावरीखानी में केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस की कीमतों की गई बढ़ोतरी के खिलाफ गैस सिलेंडरों के साथ महा धरना विरोध कार्यक्रम किया गया। हैदराबाद के एल्विन कॉलोनी डिवीजन में केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान सांसद रंजीत रेड्डी, व्हिप अरेकापुडी गांधी और अन्य शामिल रहे। दूसरे दिन सरकारी सचेतक, एमएलसी शंभीपुर राजू ने कुतुबुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र, आईडीपीएल चौक पर बीआरएस द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं सिकंदराबाद के जुबली बस स्टेशन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने बढ़ी हुए गैस कीमतों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि, "भाजपा नेता तेलंगाना में सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार का 2024 में गिरना निश्चित है।"

आगे उन्होंने कहा कि, "सेना के अस्पताल को छावनी के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर की पहल पर मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल को मंजूरी दी गई थी। पहले छावनी में 15 दिन में एक बार पेयजल की आपूर्ति की जाती थी लेकिन आज पानी रोजाना मिलता है। तेलंगाना में लागू कल्याणकारी योजनाओं के प्रसार के लिए टीआरएस पार्टी बीआरएस बनी है।"

calender
03 March 2023, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो