उत्तर प्रदेश के औरैया से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र 12 वर्षीय लड़की ने अपने सगे पिता, बाबा और चाचा पर रेप का आरोप लगाया है. उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत से शिकायत की है. उसने पुलिस को दो माह की गर्भवती होने की बात भी बताई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसको मेडिकल के लिए भेज दिया है. आरोपी पिता और चाचा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली पीड़िता के पिता किसानी करते हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाबा, पिता, चाचा और उसकी मां का शारीरिक शोषण करते थे, जिसके चलते मां कुछ समय पहले उसे लेकर दिल्ली चली गई थी. वहीं, कुछ महीने बाद ही पिता और चाचा दिल्ली और उसे अपने साथ गांव ले आए. डेढ़ महीने पहले मां की मौत हो गई.
दरिंदगी की हदें पार
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक साल से उसके बाबा खेत में और चाचा कमरे में अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी कर रहे हैं. वहीं, किसी से बताने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी. कुछ दिन पूर्व जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने दादी और चाची को बताया. चाची ने दवा देकर गर्भपात की सलाह दी थी.जब यह बात आरोपियों को पता चली तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया. वह हिम्मत जुटाकर दिबियापुर अपनी मौसी के यहां पहुंची और उनको सारी बात बताई.
मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने मौसी को पूरा घटनाक्रम बताया. मौसी पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. बाबा, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बाबा, पिता और चाचा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिधूना पर एक पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. First Updated : Saturday, 28 December 2024