राष्ट्रपति नहीं, पीएम या फिर से सीएम बनना चाहती हैं बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ, बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति पद को लेकर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति नहीं है, प्रधानमंत्री या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उनके राष्ट्रपति पद को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।

लखनऊ, बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति पद को लेकर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति नहीं है, प्रधानमंत्री या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्हे राष्ट्रपति पद को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने आगे विपक्षी पार्टी को निशाने पर लेकर कहा की मेरे बारे में अफवाह फैलाना बंद करें। मायावती यह सब बातें लखनऊ में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर रही थी।

उन्होंने आगे कहा की मैं राष्ट्रपति नहीं बनना चाहती क्योंकि मैं ऐश और आराम की जिंदगी नहीं चाहती हूं। मैंने अपनी जिंदगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलकर दबे-कुचले लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित किया है। इनको यह मालूम होना चाहिए। यह भी सब जानते हैं कि यह काम मै देश का राष्ट्रपति बनकर नहीं बल्कि यूपी का सीएम और देश का पीएम बन कर कर सकती हूं।

उन्होंने आगे समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के लोग मुझे राष्ट्रपति बनाने का जो सपना देख रहे हैं वह उन्हें भूल जाना चाहिए। यह ऐसा इसलिए चाहते हैं ताकि उनके लिए यूपी का सीएम बनने का रास्ता साफ हो जाए जो कि संभव नहीं है। यूपी के मुसलमानों और यादव ने भी अपना वोट इन्हें देकर देख लिया है। कई पार्टियों से गठबंधन करके भी सपा सरकार नहीं बना पाई है। इसलिए अब फिर से यह लोग बसपा की सरकार बनाएं बनाएंगे।

दरअसल अगले महीने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसके बाद नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि राष्ट्रपति पद को लेकर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार का भी नाम सामने आ रहा था लेकिन उन्होंने भी इसे अफवाह बताते हुए अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।

calender
28 April 2022, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो