Budaun News: पुलिस ने 12 लाख रुपये का रिफाइंड किया बरामद

उत्तर प्रदेश के बदायूं में त्योहारी सीजन के मद्देनजर रकसौल बिहार की एक कंपनी द्वारा देवरिया और गोपाल गंज भेजा गया रिफाइंड ऑयल का एक ट्रक रास्ते से गायब हो गया कंपनी के मालिक ने बदायूं निवासी ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ

संवाददाता- विशाल कुमार

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में त्योहारी सीजन के मद्देनजर रकसौल बिहार की एक कंपनी द्वारा देवरिया और गोपाल गंज भेजा गया रिफाइंड ऑयल का एक ट्रक रास्ते से गायब हो गया कंपनी के मालिक ने बदायूं निवासी ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ थाने में जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो यह दोनों लोग यहाँ रिफाइंड को बेचते मिले, पुलिस ने इनके पास से लगभग 12 लाख रुपये का रिफाइन्ड बरामद किया है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में बाजार में घी और रिफाइंड की खपत बढ़ जाती है बिहार की एक कंपनी द्वारा रक्सौल से ट्रक संख्या uk-06-cb-6605 पर लाद कर रिफाइन्ड आयल के 1150 टिन भेजे गये इसमे से 300 टिन गोपाल गंज तथा 850 टिन देवरिया उतारने थे।

ट्रक ड्राइवर द्वारा 300 टिन गोपाल गंज में उतार दिये गये बाकी बचे 850 टिन में से 40 टिन गोरखपुर में बेंच कर गाड़ी में पैट्रोल डलवा लिया गया और उसके बाद गाड़ी का ड्राइवर और हेल्पर जो बदायूँ के ही रहने वाले थे गाड़ी ले कर रफूचक्कर हो लिये और यहाँ पहुंच कर गाड़ी को लालपुल इलाके में एक पैट्रोल पम्प पर खड़ा करके दुकानदारों को मद्दे में रिफाइन्ड के टिन बेंचने लगे,25 टिन इन लोगों द्वारा बेंच भी दिये गये, लेकिन तभी पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले अशोक कुमार यादव द्वारा अपना माल गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई,जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की तलाश शुरू की तो वो रिफाइन्ड आयल के टिन बेंचते मिले।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक उन्होंने मुखबिर की सूचना के आधार पर 710 टिन रिफाइंड ऑयल दास पेट्रोल पंप से तथा 75 टन रिफाइंड ऑयल ट्रक ड्राइवर गंगाराम के घर से बरामद किए पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि गोरखपुर पहुंचने पर इनके ट्रक में तेल खत्म हो गया था जिसके बाद 40 टिन इन लोगों ने गोरखपुर में बेचकर गाड़ी में तेल डलवाया और वहां से माल लेकर फरार हो गये,पुलिस ने ट्रक ड्राइवर गंगाराम जो गाड़ी का मालिक भी है और हेल्पर आकाश को मये 785 टिन रिफाइन्ड आयल के गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़े...

Budaun: बिहार में शराबबंदी के चलते, हरियाणा से बिहार जा रही 269 पेटी शराब बरामद, दो तस्‍कर गिरफ्तार

calender
06 October 2022, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो