बजट से गौतमबुद्ध नगर की परियोजनाओं को लगेंगे पंख

केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को लोक सभा में पेश किए गए बजट का सीधा फायदा गौतमबुद्ध नगर की कई परियोजनाओं को होने जा रहा है।

रिपोर्ट-विनय जोशी 

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट का सीधा फायदा गौतमबुद्ध नगर की कई परियोजनाओं को होने जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को रफ्तार मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में बुलेट ट्रेन, एयरपोर्ट, मेट्रो, बोड़ाकी मेट्रो और पॉड टैक्सी समेत कई परियोजनाओं को तीनों प्राधिकरण द्वारा लाया जा रहा है। इनमें से कुछ परियोजनाओं की डीपीआर बन चुकी है तो कुछ परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित बोड़ाकी तक मेट्रो रूट तैयार किया जा रहा है। इस मेट्रो रूट को लेकर डीपीआर बन चुकी है। यह डीपीआर शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी गयी है। डीपीआर के मुताबिक, नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट की लंबाई करीब 2.6 किलोमीटर होगी। इसे बनाने में करीब 416 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। यह रूट भी एलिवेटेड बनाया जाएगा। शुरूआती चरण में इस रूट पर चार कोच वाली मेट्रो चलाने की योजना तैयार की गयी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस रूट पर मेट्रो कोच की संख्या बढ़ायी भी जा सकती है।

पॉड टैक्सी को भी मिलेगी अब रफ्तार 

यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी से लेकर जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना तैयार की है। यमुना प्राधिकरण ने इस रूट पर पॉड टैक्सी को पीपीपी मॉडल की तर्ज पर चलाने की योजना बनायी है। इसकी डीपीआर इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से तैयार की गयी है। फिल्म सिटी और एयरपोर्ट के अलावा यमुना प्राधिकरण के कई औद्योगिक क्षेत्र भी इस योजना में शामिल होंगे। पॉड टैक्सी के लिए करीब 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर आंकी गयी है। पॉड टैक्सी परियोजना पर करीब 641.53 करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। डीपीआर को शासन के पास भेजा गया है। शासन की तरफ से डीपीआर में कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। इन सुझावों पर काम करने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

दिल्ली-वाराणसी कारिडोर गौतमबुद्ध नगर से होकर गुजरेगा

दिल्ली-वाराणसी कारिडोर पर चलने वाली बुलेट ट्रेन गौतमबुद्ध नगर से होकर गुजरेगी। इस कारिडोर के निर्माण के लिए गौतमबुद्ध नगर में 160.81 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। करीब 60.19 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जाएगी और बाकी जमीन सरकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इस कारिडोर को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। बुलेट ट्रेन का एक स्टेशन नोएडा और दूसरा स्टेशन जेवर एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा।

calender
02 February 2023, 03:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो