'अखिलेश जी बचा लीजिए', गुड्डू पंडित की पत्नी को जान का खतरा; वीडियो में बताई कहानी

Bulandshahr News: पूर्व बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी पर हमले का मामला सामने आया है. उसने अखिलेश यादव और डिंपल यादव से न्याय की गुहार लगाई है. गुड्डू पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पांडा ने वीडियो जारी कर कहा कि वो शिकायत करने तब तक नहीं जाएगी जब तक की अखिलेश यादव नहीं आते हैं. उसने अपने पति, सौतेले बेटे और अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bulandshahr News: बुलंदशहर नगर पालिका चेयरमैन पद की पूर्व प्रत्याशी और सपा की टिकट से विधायक रहे गुड्डू पंडित की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाते नजर आ रही हैं. वीडियो में अर्चना पांडा अपनी जान को खतरा बता रही हैं और अखिलेश यादव से कह रही हैं की आप मुझे बचा लीजिए. आप नहीं आएंगे तो मैं शिकायत दर्ज नहीं कराऊंगी. अर्चना ने गुड्डू पंडित उसकी पहले पत्नी समेत सौतेले बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में सपा नेता अर्चना पांडा ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के बेटे सार्थक शर्मा और उसके दोस्त पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूर्व विधायक गुड्डु पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वीडियो में क्या है?

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी वीडियो में कह रही हैं कि अखिलेश जी जब तक आप नहीं आएंगे मैं गाड़ी से नहीं उतरूंगी. न ही कंप्लेन दूंगी क्योंकि ये लोग मुझे और मेरे बेटे को मार देंगे. Ex MLA गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा, काजल शर्मा, सार्थक शर्मा मुझे और मेरे बेटे को मारने का षड्यंत्र बना रहे हैं.

क्या है मामला?

बुलंदशहर नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी अर्चना पांडा ने कहा कि उनपर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने अपने सौतेले बेटे पर घर में घुसकर हमला करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वो गाड़ी के अंदर बैठी हुई हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

बता दें पूर्व विधायक गुड्डु पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पंडित सपा नेता हैं. वो महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव हैं और कई चुनाव लड़ चुकी हैं. 2023 में बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. हालांकि, उनका हार का सामना करना पड़ा था. 

calender
18 July 2024, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो