Bulandshahr News: बुलंदशहर नगर पालिका चेयरमैन पद की पूर्व प्रत्याशी और सपा की टिकट से विधायक रहे गुड्डू पंडित की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाते नजर आ रही हैं. वीडियो में अर्चना पांडा अपनी जान को खतरा बता रही हैं और अखिलेश यादव से कह रही हैं की आप मुझे बचा लीजिए. आप नहीं आएंगे तो मैं शिकायत दर्ज नहीं कराऊंगी. अर्चना ने गुड्डू पंडित उसकी पहले पत्नी समेत सौतेले बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में सपा नेता अर्चना पांडा ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के बेटे सार्थक शर्मा और उसके दोस्त पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूर्व विधायक गुड्डु पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी वीडियो में कह रही हैं कि अखिलेश जी जब तक आप नहीं आएंगे मैं गाड़ी से नहीं उतरूंगी. न ही कंप्लेन दूंगी क्योंकि ये लोग मुझे और मेरे बेटे को मार देंगे. Ex MLA गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा, काजल शर्मा, सार्थक शर्मा मुझे और मेरे बेटे को मारने का षड्यंत्र बना रहे हैं.
बुलंदशहर नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी अर्चना पांडा ने कहा कि उनपर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने अपने सौतेले बेटे पर घर में घुसकर हमला करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वो गाड़ी के अंदर बैठी हुई हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
बता दें पूर्व विधायक गुड्डु पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पंडित सपा नेता हैं. वो महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव हैं और कई चुनाव लड़ चुकी हैं. 2023 में बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. हालांकि, उनका हार का सामना करना पड़ा था. First Updated : Thursday, 18 July 2024