राजस्थान : सरकारी अस्पताल के परिसर में चिकित्सक का जला हुआ शव मिला
राजस्थान के जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल के परिसर में स्थित एक कमरे में सोमवार सुबह एक चिकित्सक का जला हुआ शव मिला. सर्किल अधिकारी गौतम जैन ने बताया कि उम्मेदाबाद के आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत डॉ. मुरारीलाल मीणा (45) अस्पताल परिसर में बने कमरे में रहते थे. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह डॉ. मीणा के कमरे से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचित किया गया.

राजस्थान के जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल के परिसर में स्थित एक कमरे में सोमवार सुबह एक चिकित्सक का जला हुआ शव मिला. सर्किल अधिकारी गौतम जैन ने बताया कि उम्मेदाबाद के आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत डॉ. मुरारीलाल मीणा (45) अस्पताल परिसर में बने कमरे में रहते थे. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह डॉ. मीणा के कमरे से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचित किया गया.
मीणा का जला हुआ शव
जैन के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में मीणा का जला हुआ शव मिला. उन्होंने बताया कि प्रथमदृया ऐसा प्रतीत होता है कि डॉ. मीणा कमरे में बैठकर सिगरेट पी रहे थे, तभी वहां आग लग गई और वह उसकी चपेट में आ गए. जैन के मुताबिक, डॉ. मीणा अस्पताल परिसर में पीछे बने कमरे में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि घटना के समय डॉ. मीणा घर में अकेले थे, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटा एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर गए हुए थे.
चिकित्सक को शरीर और घुटनों में दर्द की शिकायत
जैन के अनुसार, घटना के संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक चिकित्सक को शरीर और घुटनों में दर्द की शिकायत थी, जिससे उन्हें चलने-फिरने व उठने-बैठने में दिक्कत होती थी. जैन के मुताबिक, डॉ. मीणा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.