score Card

कार के अंदर मिली बिजनेसमैन की जली हुई लाश, ऑफिस से जा रहा था घर

Delhi News: दिल्ली के बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लगने से टैक्सी व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई. कार से एक अधजला शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 42 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi News: दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक जलती हुई कार के अंदर से एक टैक्सी व्यवसायी की अधजली लाश बरामद की गई है. मृतक की पहचान 42 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है, जो गुड़गांव के पालम विहार इलाके का निवासी था और आरके पुरम में टैक्सी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे.

सोमवार रात को घटी इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को झकझोर दिया बल्कि जांच एजेंसियों को भी हरकत में ला दिया है. स्थानीय राहगीरों से पूछताछ में सामने आया कि कार द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जा रही थी और फ्लाईओवर पर चलते-चलते उसमें अचानक आग लग गई. ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और वह कार के अंदर ही फंस गया.

कार में अचानक लग गई आग

सोमवार रात करीब 10:25 बजे कापसहेड़ा थाना पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि बिजवासन फ्लाईओवर के पास एक कार में आग लगी है और उसमें परिवार फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि एक टोयोटा ग्लैंजा (नंबर DL 8CBA 7610) पूरी तरह से जल रही है.

ड्राइवर सीट पर एक अधजला शव

घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, रात 10:32 बजे सूचना मिलने पर दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने करीब 11:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के बाद जब कार की जांच की गई तो ड्राइवर सीट पर एक अधजला शव पाया गया.

मृतक की हुई पहचान

कार की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क किया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान संदीप पुत्र मामन सिंह, उम्र 42 वर्ष के रूप में की. वह पालम विहार, गुड़गांव में रहते थे और आरके पुरम स्थित अपने टैक्सी ट्रांसपोर्ट ऑफिस से लौट रहे थे.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज 

पुलिस ने बताया कि, मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के पीछे की असली वजह सामने आ सके.

calender
08 April 2025, 05:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag