गांधी सेतु पर बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूदकर बचाई जान

इस हादसे की वजह से महात्मा गांधी सेतु पर दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. और लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार की राजधानी पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, हाजीपुर से पटना जा रही एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जैसे ही बस महात्मा गांधी सेतु के खंबा संख्या 14 के पास पहुंची, बस में आग लग गई.

बस के ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा. शॉर्ट सर्किट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि यात्री खिड़की और दरवाजे से कूदकर बाहर निकलने लगे. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन अगर ड्राइवर समय रहते बस को नहीं रोकता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

आसपास मची चीख-पुकार

बस में आग लगने के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. वे डर के मारे चीखने लगे, जबकि आसपास के लोग भी घटनास्थल से दूर भागने लगे. इस हादसे के कारण महात्मा गांधी सेतु पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, सभी यात्री बाल-बाल बच गए.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाने के लिए पानी डाला. कुछ समय की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन बस पूरी तरह से जल गई.

पुलिस का बयान

इस घटना के बारे में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु के खंबा नंबर 14 के पास पटना की तरफ जा रही बस में अचानक आग लग गई थी. इसके बाद सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के बाद जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

calender
11 January 2025, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो