UP Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी अपने कैबिनेट में विस्तार कर सकते हैं. ख़बरों में सूत्रों को हवाले से दावा किया जा रहा है कि 5 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर का नाम भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अभी तक़रीबन 8 मंत्रालय ख़ाली हैं. इन 8 मंत्रालयों में से 5-6 पर लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. क़यास लगाए जा रहे हैं कि इसी विस्तार में राष्ट्रीय लोकदल के कुछ विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि इसी हफ़्ते विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है.
2023 से ही ओपी राजभर दावा कर रहे थे कि उन्हें जल्द ही मंत्री बनाया जाएगा. ओपी राजभर के अलावा घोसी विधानसभा सीट से विधायक रहे और सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान भी फिलहाल बीजेपी में हैं. घोसी सीट पर दारा सिंह उपचुनाव हार गए थे, इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें एमएलसी बनाया और विधानपरिषद भेजा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल भी एनडीए में शामिल हो गई है, हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पार्टी के 9 विधायकों में से किसी एक को मंत्री पद दिया जा सकता है. First Updated : Wednesday, 28 February 2024