यमुना एक्सप्रेस वे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में घुसी कार, दो लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के नौहझील थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया , सुबह करीब 6 बजे माइल स्टोन 60 पर चांदपुर खुर्द के पास नोएडा से आगरा की तरफ दुर्घटनाग्रस्त खड़े एक ट्रैक्टर के पीछे से टकराकर एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई और उसमें बैठे दो कार सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के नौहझील थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया , सुबह करीब 6 बजे माइल स्टोन 60 पर चांदपुर खुर्द के पास नोएडा से आगरा की तरफ दुर्घटनाग्रस्त खड़े एक ट्रैक्टर के पीछे से टकराकर एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई और उसमें बैठे दो कार सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई।
सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शवों को बड़ी मशक्कत करके कार से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बहुत बुरी तरह से आग में झुलस चुके हैं , जिससे शवों की पहचान करने में समय लगा।
आपको बता दें की नौहझील थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 6 बजे माइल स्टोन 60 पर चांदपुर खुर्द के पास नोएडा से आगरा की तरफ खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के पीछे से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण आग लगने से उसमें सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी ज्यादा थी की टकराते ही लग गई, और पूरी कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इंस्पेक्टर नौहझील धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया की शवों की पहचान दिल्ली निवासी लाला और सोनू कुमार के रुप में हुई हैं। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी है, और घटना स्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक की टीम ने नमूने लिए हैं।