ओवरब्रिज से 50 फीट नीचे गिरी कार, पति-पत्नी समेत 2 बच्चे घायल, आरोपी फरार

पुलिस ने अनुसार, कार एक अस्थायी झुग्गी पर जा गिरी, जहां मधु, उसका पति संदीप (36) और उसके बच्चे शिवम (8) और कार्तिक (3) सो रहे थे. चारों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें एमएमजी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मधु की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मधु के देवर टीटू ने बताया कि उसके पैर, पेट, कमर और सिर कुचल गए."

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार कार रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराकर 50 फीट नीचे झुग्गियों में जा गिरी, जिससे एक गर्भवती महिला, उसका पति और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसमें नौ महीने की गर्भवती 33 वर्षीय मधु गंभीर रूप से घायल हो गई. आपातकालीन सर्जरी के बावजूद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, डॉक्टरों ने उसकी बच्ची का सुरक्षित प्रसव कराया.

कार सो रहे परिवार पर उतरी

पुलिस ने अनुसार, कार एक अस्थायी झुग्गी पर जा गिरी, जहां मधु, उसका पति संदीप (36) और उसके बच्चे शिवम (8) और कार्तिक (3) सो रहे थे. चारों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें एमएमजी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मधु की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मधु के देवर टीटू ने बताया कि उसके पैर, पेट, कमर और सिर कुचल गए." उसने कहा कि दुर्घटना के बाद से उसे होश नहीं आया है.

दुर्घटना के बाद कार सवार भाग गए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से चार लोगों को निकाला, जिनमें से एक के सिर और कान से खून बह रहा था, लेकिन वे तुरंत मौके से भाग गए. बाद में पुलिस ने कार जब्त कर ली, जो गाजियाबाद के हरमुखपुरी निवासी जावेद खान के नाम पर पंजीकृत है. टीटू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे लोग नशे में थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने चार अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.

calender
03 April 2025, 09:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag