राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल

Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटने के कारण बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 6 पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं. बता दें कि वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रहीं थी.

calender

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एक पुलिस जीप का पाली जिले के बाली क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में पुलिसकर्मी रुपाराम, भाग, चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र घायल हो गए. 

घायलों का हाल जानने पहुंची वसुंधरा राजे

घटना की जानकारी मिलते ही वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रोकी और घायलों के पास पहुंची. उन्होंने घायलों को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भिजवा दिया. प्राथमिक उपचार के लिए बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी उनके साथ भेजा गया.

कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद

घायलों का फिलहाल बाली अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी चूनाराम जाट और विधायक पुष्पेंद्र सिंह मौजूद हैं.

वसुंधरा राजे सुरक्षित, नहीं हुआ नुकसान

गनीमत यह रही कि इस हादसे में वसुंधरा राजे की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह पूरी तरह सुरक्षित रहीं. काफिले की गाड़ियां आमतौर पर एक के पीछे एक चलती हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा अधिक रहता है.

बता दें कि वसुंधरा राजे बाली से जोधपुर लौट रहीं थी, जहां वह मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने गई थी. घटना के बाद उन्होंने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और साथ ही, घायलों की मदद की. 
  First Updated : Sunday, 22 December 2024