बढ़ई की बेटी ने 98% अंकों के साथ बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में किया टॉप

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज दोपहर 12 बजे कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए. इस बार कुल 12,79,294 छात्र सफल रहे हैं. राज्य में इस बार तीन छात्रों ने टॉप किया है. समस्तीपुर के जेपी एनएस हाई स्कूल (नरहन) की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज (गहिरी) की अंशु कुमारी और भोजपुर के हाई स्कूल अगियांव के रंजन कुमार. इन तीनों ने 489 अंक (97.8%) हासिल किए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जुनून और दृढ़ संकल्प ने फिर से यह साबित कर दिया है कि कोई भी मुश्किल हालात को पार किया जा सकता है. आर्थिक रूप से पिछड़ी पृष्ठभूमि से आने वाले कई छात्र अपनी मेहनत से बोर्ड परीक्षा और अन्य कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल करते हैं.

राज्य में तीन छात्रों ने किया टॉप

हाल ही में, बिहार बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में एक छात्र ने यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से आर्थिक संकट को भी मात दी जा सकती है. राज्य में इस बार तीन छात्रों ने टॉप किया है. समस्तीपुर के जेपी एनएस हाई स्कूल (नरहन) की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज (गहिरी) की अंशु कुमारी और भोजपुर के हाई स्कूल अगियांव के रंजन कुमार. इन तीनों ने 489 अंक (97.8%) हासिल किए हैं.

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड की निवासी साक्षी कुमारी ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. साक्षी के पिता बढ़ई का काम करते हैं. साक्षी ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने पहला स्थान प्राप्त किया है. मेरी सफलता में मेरे माता-पिता और शिक्षकों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है. यह सफलता केवल शुरुआत है. मैं भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहती हूं.

जब उनसे उनकी अध्ययन दिनचर्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मैं एक निश्चित समय पर नहीं पढ़ाई करती थी. जब भी मेरा मन करता था, मैं पढ़ाई करती थी और हमेशा खुद पर फोकस करती थी.

कक्षा 10 के नतीजे घोषित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज कक्षा 10 के नतीजे घोषित किए. कुल 12,79,294 छात्र पास हुए. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.65% और लड़कियों का 80.67% रहा. जिन छात्रों ने परीक्षा में असफलता पाई है, उनके लिए पुनर्मूल्यांकन और कम्पार्टमेंट परीक्षा के विकल्प 1 से 8 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे.

calender
29 March 2025, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो