Rajasthan: महात्मा गांधी चिकित्सालय में ओवरहीटिंग की वजह से दो नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत

भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में कल हुए दिल दहला देते वाले हादसे में झुलसे एक और मासूम में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वार्मिंग मशीन की हिटिंग में झुलसने से एक मासूम बच्ची की पहले ही जान जा चुकी है।

calender

संवाददता: प्रहलाद तेली (भीलवाड़ा, राजस्थान)

भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में कल हुए दिल दहला देते वाले हादसे में झुलसे एक और मासूम में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वार्मिंग मशीन की हिटिंग में झुलसने से एक मासूम बच्ची की पहले ही जान जा चुकी है।

खटीक समाज के पंकज डिडवानिया ने बताया की हुरडा निवासी विष्णु खटीक के नवजात बेटे आदित्य को 21 अक्टूबर को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, आदित्य मां का दूध नहीं पी पा रहा था, इसके चलते उसका इलाज चल रहा था। एमजी हॉस्पिटल के स्टाफ की लापरवाही के कारण वार्ड में लगी वार्मिंग मशीन में एक साथ दो बच्चों को सुला दिया गया। लापरवाही का आलम यह रहा की मशीन ओवर हिटिंग कर गई लेकिन स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी और दोनो बच्चे झुलस गए।

हादसे में एक नवजात मासूम बच्ची की कल ही मौत हो गई थी। वही दूसरा बच्चा आदित्य गंभीर रूप से झुलस गया जिसका एमजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। इस लापरवाही के खिलाफ हॉस्पिटल के बाहर खटीक समाज में जमकर प्रदर्शन किया तो आलाधिकारियों ने जांच कमेटी बिठाकर जांच करने की बात कही और उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवा दिया गया। एमजी हॉस्पिटल में इलाजरत आदित्य ने भी आज दम तोड़ दिया। पुलिस की मोजुदगी में मृतक नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बाइट -पंकज डिडवानिया -समाज जन First Updated : Thursday, 27 October 2022