लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, नौकरी घोटाले में CBI करेगी जांच
नौकरी घोटाल में फंसे लालू यादव के खिलाफ सीबीआई को जांच के आदेश मिल गए हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ चुकी है। अब नौकरी के लिए जमीन देने वाले घोटाले में फंस गए हैं। इस बार यह केस CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंप दिया गया है। ये मामला 15 साल पुराना है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। उन पर आरोप है की उन्होंने जमीन लेकर रलवे में नौकरी दिया करते थे। इस मामले में पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है।
In the land for job scam, CBI gets prosecution sanction against RJD chief Lalu Prasad Yadav.
— ANI (@ANI) January 13, 2023
(File photo) pic.twitter.com/qlb50WGysd
उन पर आरोप है कि नौकरी के बदले जमीन लेते थे। इसके साथ ही उनपर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने शेल कंपनियों के माध्यम से कम दाम में दिल्ली में संपत्ति खरीदी थी। CBI ने मामले की जांच 2018 में जांच शुरू की थी। मई 2021 में जांच बंद कर दी गई थी। यही मामला अब फिर खुला है।