New Year Celebrations: नए साल के जश्न के लिए दिल्ली तैयार, पुलिस विभाग रहेगी सतर्क

New Year Celebrations: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि, रविवार रात 8 बजे के बाद से नई दिल्ली के लगभग क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहेगा.

calender

New Year Celebrations: दिल्ली के लोग आज पूरी तरह से नए साल के जश्न में डूबने वाले हैं, रविवार की रात कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में बहुत संख्या में लोगों की भीड़ देखी जाएगी. जबकि इस बात का ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस ने रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि वैध पास व आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की इजाजत होगी. साथ ही सड़क पर उत्पात मचाने वालों के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं.

राजधानी में भारी सुरक्षा- व्यवस्था

राजधानी के सभी इलाकों में व्यापक नए साल को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. जश्न और उत्साह मनाने के लिए दिल्ली वासियों का पसंदीदा स्थान कनॉट प्लेस और इंडिया गेट है. हर साल देखा जाता है कि, कनॉट प्लेस के होटलों, पार्क और इंडिया गेट पर लोगों की अधिक संख्या नए साल के आने का इंतजार करती है. जिसको देखते हुए कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बने रहने की संभावना है.

वरिष्ठ अधिकारियों का बयान

दरअसल दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, रविवार रात 8 बजे के बाद से नई दिल्ली के लगभग क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. जबकि इस प्रतिबंध को नए साल के आगमन तक जारी रखा जाएगा. इतना ही नहीं 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस आने वाले निजी और सार्वजनिक वाहन को गोल मार्केट क्षेत्र तक ही आने की अनुमति होगी.

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का हाल

नए साल के आगमन को देखते हुए रविवार की शाम से ही दिल्ली मेट्रो ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मिली सूचना के मुताबिक रविवार रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. वहीं डीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल का कहना है कि, बाकी मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी. First Updated : Sunday, 31 December 2023