JMM को लग सकता है बड़ा झटका! चंपई सोरेन होंगे BJP में शामिल?

Champai Soren: झारखंड में राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को तगड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चंपई सोरेन अगले एक दो दिन में दिल्ली में बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली में ही बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Champai Soren: झारखंड की राजनीति में एक नई हलचल देखने को मिली है. खबरें आ रही हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सीनियर नेता और मंत्री चंपाई सोरेन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. इस संभावना से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. चंपाई सोरेन, जो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीब माने जाते हैं, उनके बीजेपी में शामिल होने की बात चर्चा में है. यदि ऐसा होता है, तो यह झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर बड़ा असर डाल सकता है. चंपाई सोरेन के पार्टी बदलने से JMM को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं.

सिर्फ चंपाई सोरेन ही नहीं, बल्कि कई अन्य JMM विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि JMM के कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और पार्टी बदलने पर विचार कर रहे हैं. इस स्थिति में, बीजेपी को एक ओर बल मिल सकता है, जबकि JMM को एक बड़ा नुकसान हो सकता है. इससे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आ सकता है और नई गठबंधनों की संभावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं.

पूर्व विधायक भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

सूत्रों के मुताबिक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चंपई सोरेन अगले एक दो दिन में दिल्ली में बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली में ही बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

झारखंड की राजनीति पर असर

फिलहाल, चंपाई सोरेन और अन्य JMM विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, इस मुद्दे पर चर्चा और अटकलें बढ़ती जा रही हैं. झारखंड की राजनीति पर इसके संभावित असर को देखते हुए सभी की नजरें इस पर टिकी हुई हैं.

चंपई सोरेन चल रहे हैं नाराज

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही चंपई सोरेन नाराज चल रहे हैं. चंपई सोरेन को उस समय राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था जब जमीन घोटाला मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा था. करीब पांच महीने जेल में रहने के बाद 28 जून को हेमंत सोरेन रिहा हुए. इसके बाद उन्होंने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाते हुए राज्य की कमान अपने हाथ में ले ली. इसके बाद से चंपई सोरेन नाराज बताए जा रहे हैं.

calender
16 August 2024, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!