चंडीगढ़ से इंदौर की सीधी उड़ान शुरू, पहले दिन 177 यात्रियों ने ली उड़ान

चंडीगढ़ से इंदौर (मध्य प्रदेश) जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (चंडीगढ़ एयरपोर्ट) से इंदौर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा को ऑनलाइन लॉन्च किया। इस मौके पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और एयरपोर्ट के सीईओ राकेश आर सहाय मौजूद थे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

चंडीगढ़ से इंदौर (मध्य प्रदेश) जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (चंडीगढ़ एयरपोर्ट) से इंदौर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा को ऑनलाइन लॉन्च किया। इस मौके पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और एयरपोर्ट के सीईओ राकेश आर सहाय मौजूद थे। सहाय ने बताया कि पहले दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 177 यात्रियों ने इंदौर के लिए उड़ान भरी, जबकि इंदौर से 167 यात्री चंडीगढ़ पहुंचे। इंदौर जाने वाले यात्रियों को 4767 रुपए एकतरफा किराया देना होगा।

calender
02 November 2022, 06:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो