Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार रात एक थाने से केवल 500 फीट की दूरी पर पथराव की घटना हुई. छोटी सी बात पर शुरू हुआ विवाद बढ़ गया और दो पक्षों के बीच करीब 30 मिनट तक पथराव चलता रहा. इस घटना में कई राहगीर भी घायल हुए हैं, और लगभग एक दर्जन लोग घायल होने की सूचना है.
घायलों में एक पक्ष से ज्योति माहौर (35), वीरेंद्र माहौर (23), सोनू माहौर (27), अन्नू माहौर (26), और गोविंद माहौर शामिल हैं. दूसरे पक्ष के घायल लोगों में गणेश राठौर, विनय, रोहित, बल्लू, कपिल, राजा, और विशाल का नाम शामिल है.
घटना के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. स्थिति को काबू में लाने के लिए स्थानीय पुलिस को पास के थानों से मदद लेनी पड़ी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिवपुरी में काली माता मंदिर रोड के पास खाटू श्याम डेयरी के संचालक गणेश राठौर और उनके बेटों विनय और रोहित का विवाद डेयरी के पास रहने वाले सोनू माहौर और उनके भाई वीरेंद्र माहौर से हुआ. शनिवार रात को यह विवाद शुरू हुआ, जिसमें पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद थोड़ी देर के लिए दोनों पक्ष शांत हो गए, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपने-अपने लोगों को बुला लिया.
इसके बाद, दोनों पक्षों के बीच लगभग 30 मिनट तक पथराव होता रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को थाने ले गई. थाने पर भी दोनों पक्षों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सोनू माहौर का कहना है कि गणेश राठौर ने दीपावली पर डेयरी पर मिठाई की दुकान लगाई थी. वहीं, गणेश राठौर का आरोप है कि वीरेंद्र माहौर ने उसकी दुकान पर लगे टेंट को फाड़ दिया था, जिसके कारण झगड़ा हुआ.
सोनू की मां का कहना है कि उनके बेटे टेक्सी चलाते हैं और गणेश ने उनके बेटे से पानी भरने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इसी वजह से गणेश और उसके बेटों ने मारपीट शुरू कर दी. गणेश राठौर का यह भी कहना है कि सोनू और वीरेंद्र शराब के लिए पैसे मांगते हैं, और शनिवार रात भी सोनू ने पैसे मांगे, लेकिन मना करने पर झगड़ा हुआ.
First Updated : Sunday, 03 November 2024